होम पिछले 25 वर्षों से कोलफील्ड एक्सप्रेस ट्रेन में विश्वकर्मा पूजा की जा रही है AnantSoch September 17, 2022 0 चंदन पाल की रिपोर्ट सृष्टि के शिल्पीकार भगवान विश्वकर्मा की आज पूजा है। जिसके शुभ अवसर पर आज घर -घर भगवान विश्वकर्मा की पूजा बहुत ही धूम-धाम से व श्रद्धा भाव के साथ हो रही है। कई जगह तो भगवान विश्वकर्मा की पूजा के लिये पंडाल भी बनाए गए हैं, जिन पंडालों मे भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा भी स्थापित की गई है।आज के इस शुभ दिन में वाहन,कल-कारखाने,संयंत्र, कल-पुर्जों आदि की पूजा करने का विधान है। इस वर्ष सर्वार्थ सिद्धि योग में विश्वकर्मा की पूजा की जा रही है।मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा से कारोबार में कभी रुकावट नहीं आती। शुभ मुहूर्त में पूजा करने पर व्यक्ति को व्यवसाय में उन्नति और कुशलता का आशीर्वाद प्राप्त होता है। यही कारण है की आज के इस शुभ दिन मे कोई भी व्यक्ति विश्वकर्मा की सच्चे दिल से अराधना करना नही भूलता, लोगों की भगवान विश्वकर्मा के प्रति सच्ची भगति भावना ही है की भगवान विश्वकर्मा के प्रति यह आस्था अब चलती ट्रेनों मे भी देखी जा रही है। जी हाँ भगवान विश्वकर्मा के भक्त चलती ट्रेनों मे भी उनकी धूम -धाम से पूजा करते हैं। हम अगर बात करें धनबाद की तो धनबाद से खुलने वाली धनबाद हावड़ा कोलफील्ड एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाती है। विश्वकर्मा पूजा के दिन कोलफील्ड एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन बन जाती है। पिछले पच्चीस वर्षों से डेली पैसेंजर और रेल कर्मचारी मिल कर कोलफील्ड एक्सप्रेस में भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर रहे हैं। पहले डेली पैसेंजर के प्रतिनिधि चालक दल और गार्ड के साथ मिलकर इंजन की पूजा की गई। इसके बाद विधि-विधान से बोगी में स्थापित भगवान विश्वकर्मा की आराधना की गई। हम बताते चलें की धनबाद से हावड़ा के बीच नियमित यात्रा करने वाले डेली पैसेंजरों का समूह ट्रेन में विश्वकर्मा पूजा का प्रबंध करता है। हावड़ा से 16 सितंबर की रात लौटी कोलफील्ड एक्सप्रेस से भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा लाई गई। रातभर धनबाद यार्ड में बोगी और ट्रेन को सजाया गया। शनिवार को जब ट्रेन यार्ड से प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आई तो ढोल-ताशे बजाए गए। मंत्रोच्चार के बीच ट्रेन में पूजा हुई और ट्रेन के हावड़ा पहुंचने से पहले सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण किया गया।भगवान विश्वकर्मा के प्रति यह आस्था एक अलग ही भगवान व उनके बीच अटूट विश्वास कायम करती है। इसकी जानकारी श्री ब्रह्मदेव पांडे,पुरोहित, श्री कन्हाई लाल,पूजा कमिटि ,अध्यक्ष एवं श्री संतोष कुमार साव,डेली पैसेंजर यात्री ने संयुक्त रुप से दी। Continue Reading Previous धनबाद में सड़क पर घूमते पशुओं के आतंक को लेकर प्रधान सचिव, नगर विकास विभाग को एक बार फिर पत्र तथा ईमेल, ई-समाधान पर भी शिकायतNext सेवा पखवाड़ा सप्ताह के अंतर्गत 18-09-2022 को स्वास्थ्य शिविर का कार्यक्रम More Stories होम भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरत मंदों को मुफ्त दवा वितरण किया AnantSoch November 22, 2024 0 होम रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद एवं शाहबाज सिद्दीकी मेमोरियल ने रक्तदान शिविर लगाकर 21 यूनिट रक्त संग्रह किया AnantSoch November 16, 2024 0 होम बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती एवं 24 वें राज्य स्थापना दिवस पर उपायुक्त, एसएसपी सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए AnantSoch November 15, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website