पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता श्री संजय कुमार को एसीबी ने रांची में गिरफ्तार कर धनबाद कोर्ट में पेश किया

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

एसीबी ने दुमका में तैनात पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता श्री संजय कुमार को गबन एवं पद के दुरूपयोग के आरोप में रांची अरगोडा स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर बुधवार को धनबाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है।

एसीबी के डीएसपी श्री नितिन खंडेलवाल ने बताया कि पूर्व में गिरिडीह में पदस्थापित रहते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग में कार्यपालक अभियंता श्री संजय कुमार के खिलाफ एसीबी थाने में FIR दर्ज थी। उनके द्वारा चापाकल, डिप बोरिंग, शौचालय निर्माण करने के एवज में अवैध वसूली एवं पद के आचरण विरूद्ध कार्य करने का आरोप है। साथ ही दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ कर आपदा प्रबंधन विभाग से भी राशि निकालने का आरोप भी है। 2018 से ही कार्यपालक अभियंता संजय कुमार के खिलाफ मामला दर्ज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *