पीरी बाजार थाना को कोरोनटायन करने की ग्रामीणों ने किया मांग
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
कोरोना काल के विकराल तेवर पर अपेक्षाकृत अंकुश लगने के बजाय बढ़ता हीं जा रहा है। जिसका कारण एक ओर लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है तो दूसरी ओर हर एक महकमें के लोग की लापरवाही भी उभर कर सामने आ रही है यही कारण है की बैंक स्टाफ से लेकर मेडिकल टीम पुलिस प्रशासन भी कोरोना वायरस के चपेट में आने से वंचित नहीं है। जिले में दिन प्रतिदिन कोरोना का कहर जारी है और इसमें इजाफा ही होते देखा जा रहा है।खबर के अनुसार ताजे घटना में जिले के नक्सल बाहुल्य थाना पीरी बाजार के एक एएसआई सहित 7 जवानों में कोरोना के लक्षण पाए गए जिन्हें इलाज के लिए ले जाने का समाचार मिला है।
लोगों का शक है कि इनके संसर्ग में आने वाले लोगों में भी कोरोना पाज़िटिव हो सकते हैं। ऐसे में ग्रामीण मुकेश कुमार सिंह, घोसैठ गांव निवासी राकेश कुमार सिंह, बरियारपुर के नीरज कुमार सिंह राजपुर के बम बम सिंह एवं मुस्ताक खान कारे लाल साव आदि ने पीरी बाजार थाना को कोरोनटाइन करने की मांग किया है।
दूसरी ओर थाने के जवानों का कोरोना के चपेट में आने की खबर से लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग मास्क एवं सफाई के प्रति रुझान देखा जा रहा है।
वही उक्त लोगों ने पीरी बाजार थाने के जांबाज जवानों जो रात दिन अपने कर्त्तव्य निर्वहन में दिन रात जुटे रहते हैं उन्हें सिघ्र स्वस्थ्य होने की कामना किया है।