पीरी बाजार थाने की पैनी नजर, पकड़ी गईं दो महिला शराब तस्कर
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
शराब व शराबी के साथ शराब तस्कर की गतिविधियों पर बहरहाल पीरी बाजार थाना ने बिल्कुल सख्त रवैया अपनाया है। उनके गतिविधियों का हीं परिणाम है कि पीरी बाजार थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में छापेमारी कर जहां शराब के धंधेबाजों को आये दिन गिरफ्तार किया जा रहा है वहीं अवागमन के रास्ते पर भी पैनी नज़र रखी जा रही है। इसका ताजा तरीन उदाहरण आज मंगलवार को देखने को मिला जब अभयपुर रेलवे स्टेशन के पहाड़ी के पास स्थित लहसोढवा मोटर स्टैंड के पास से दो महिलाओं को कुल 28लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार करने में सफलता मिली।पीरी बाजार थाना ध्यक्ष प्रजेश कुमार दूबे ने उक्त आशय कि पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार महिला मुंगेर जिले के लडैयाटांड थाना क्षेत्र निवासी 18बर्षीय काजल कुमारी एवं 35 बर्षीय सुमिया देवी है जो शराब लेकर ट्रेन से कहीं पहुंचाने जाने के इरादे से खड़ी थी कि अपने द्वारा लगाए गए खुफिया के सुचना पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
थानाध्यक्ष प्रजेश ने बताया कि शराब का प्रयोग से क्रिमीनल गतिविधियों बढ़ती है जिसपर रोक लगाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इसपर हमारी कड़ी नज़र है।शराब के नशे में अथवा इसके धंधेबाजों को किसी भी स्तर से बक्शा नहीं जाएगा।