पीरी बाजार थाने में 12 में से 8 मामले का हुआ निष्पादन
डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
बिहार सरकार द्वारा जमीनी विवाद को निष्पादन के लिए प्रत्येक थाने में लगाया जाने वाला जनता दरबार के तहत सूर्यगढा अंचलाधिकारी सुमित कुमार आनंद द्वारा पूर्व में दिए गए आवेदन के आलोक में शनिवार को कुल 12 मामले में8मामले का निष्पादन किया गया,जो अंचलाधिकारी श्री सुमित की दूरदर्शिता को साबित करता है।
बताते चलें कि फिलवक्त जमीनी विवाद के मामले प्रत्येक हल्के में सुनामी के रुप में पैर पसारे हैं। जिसके चलते विवाद कर्ता अपने ओर से जमीन हड़पने अथवा अपने जमीन को बचाने हेतु कानूनी हीं नहीं बल्कि गैर कानूनी रवैया भी अख्तियार करने में कोई बिना अंजाम का परवाह किये कोर कसर नहीं छोड़ते।इन नाज़ुक स्थितियों का सुलह करना टेढ़ी खीर मानी जाती है।जिसे सुलह करना संबंधित पदाधिकारी की दूरदर्शिता को दर्शाती है।जो पीरी बाजार थाने में शनिवार को प्रभारी थानाध्यक्ष अजय सिंह, सरकारी अमीन राजू हल्का कर्मचारी राजकिशोर व अन्य सहयोगी के द्वारा सफलता से संपादित हुई