पीरी बाजार पुलिस की भारी सफलता,पांच शराब तस्कर गिरफतार

0


डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
जिले के तीन नक्सल बाहुल्य थाना क्षेत्र में शुमार पीरी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत अभयपुर जमालपुर सड़क मार्ग में मसुदन के पास से झारखंड के नम्बर जेएच 10आर 5154स्कार्पियो गाड़ी को गश्ती के दौरान उसमें रखे 28विदेशी शराब को जहां जब्त किया वहीं उसपर सवार पांच शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने में पीरी बाजार थाना पुलिस को सफलता मिली।
थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दूबे ने उक्त आशय कि पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार शराब कारोबारी से पुछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम नीरपुर ग्राम के ब्रह्मदेव मंडल,गाड़ी विशनपुर के रामशरण महतो के पुत्र रौशन कुमार , अभयपुर गांव निवासी कृष्ण नन्दन सिंह के दो पुत्र रविशंकर एवं शिवशंकर सिंह गाड़ी विशनपुर के हीं सोनू महतो के पुत्र रवि राज़ को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध बिहार मद्ध निषेध 2018की संशोधित धारा लगा आवश्यक कार्रवाई करते हुए लखीसराय जेल भेज दिया।
वहीं थानाध्यक्ष प्रजेश कुमार दूबे ने बताया कि गिरफ्तार शराब माफिया शराब पीये था जिसकी मेडिकल जांचोपरांत पुष्टि कर ली गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *