पी के राय मेमोरियल कॉलेज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

धनबाद- अंतरास्ट्रीय योग दिवस पर बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी व पी.के रॉय मेमोरियल कॉलेज सौजन्य से पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में योग शिविर का आयोजन किया ।
योगा शिविर शिविर में योग प्रोटोकॉल के तहत योगाभ्यास कराया गया जिसमें महर्षि पतंजलि योग समिति के योग शिक्षक श्री तिलक जेडिया और श्री अशोक गुप्ता ने हर एक आसान और प्राणायाम का लाभ और सावधानी भी बताया। साथ ही साथ ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोण आसान और ध्यान की स्थिति के बारे में भी बताया।
कॉलेज के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया योग एक ऐसी विधा है जिससे मनुष्य निरोग रह सकते हैं प्रतिदिन 10 से 20 मिनट योग करने पर हम लोग स्वास्थ्य रह सकते हैं इसीलिए प्रतिदिन योग करना चाहिए निरोग रहेंगे ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विश्वविद्यालय से इंग्लिश के विभागाध्यक्ष डाॅ के एम सिंह, डॉ. एल बी सिंह , डॉ.ताप्ती चक्रवर्ती,डॉ. पुष्पा कुमारी ,डॉ.संजू कुमारी ,डॉ. सीमा कुमारी , डॉक्टर बी दत्ता,डॉ.मोहन लाल महतो, डॉ संतोष कुमार पांडे डॉ अशोक मंडल , श्री सौरव कुमार सिन्हा, श्री कुंदन मिश्रा आदि मौजूद थे।