पुटकी में 8 सहित 15 कंटेनमेंट जोन का निर्माण, लगाया गया कर्फ्यू

0

पुटकी, बाघमारा, बलियापुर में कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद अनुमंडल दंडाधिकारी श्री राज महेश्वरम ने पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

उन्होंने पुटकी के पांडरकनाली, गोधर तथा सिजुआ में दो-दो, कारीटांड तथा धोबनी (मुनिडीह) में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

साथ ही बाघमारा में तेलमच्चो मौजा संख्या 320, कांको थाना संख्या 206 पंचायत फाटामहुल, कुंजी थाना संख्या 321 तथा बलियापुर में सिंदरी बस्ती नियर भवानी मंदिर, लोहार बस्ती रांगामाटी, एसीसी कॉलोनी शहरपुरा एवं एम टाइप शहरपुरा में पोजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *