पुराना बाजार चैंबर एवं केयर संस्था के द्वारा जरूरतमंद मरीज को मुफ्त कंसंट्रेटर उपलब्ध कराया

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ स्थिति पहले से सुधर रही है लेकिन अभी भी संक्रमित मरीजों की संख्या कम नहीं है। कई मरीज अस्पताल से घर आकर स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। उनमें कईयों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। उन्हें इस तरह की सुविधा सामाजिक संस्थायें उपलब्ध करा रही है। आज ऐसे ही एक मरीज कोयलनगर निवासी श्री देब दुलाल बिश्वास जी जो दुर्गापुर IQ हॉस्पिटल में विगत कई दिनों से इलाजरत थे और डॉक्टर ने अभी उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रहने की सलाह दी है। आज उन्हें पुराना बाजार चैंबर ऑफ काॅमर्स एवं केयर संस्था के द्वारा एक ऑक्सीजन कंस॔ट्रेटर उनकी पुत्री अलीशा बिश्वास को निशुल्क उपलब्ध कराया गया। पुराना बाजार चैंबर के सचिव श्री श्रीकांत अग्रवाल ने बताया कि इस महामारी के दौरान जहाँ आपदा को अवसर बनाने से लोग चूक नही रहे है वहीं पुराना बाजार चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं केयर संस्था द्वारा निःशुल्क ऑक्सीजन सिलिंडर,ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन , रक्तदान कर रक्त आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। संस्था के सभी सदस्य इस महामारी के समय निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदो की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। आज इस कार्यक्रम के दौरान संस्था के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

https://youtu.be/ovT1W8L8_V0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *