पुराना बाजार चैंबर एवं धनबाद चैंबर, पार्क मार्केट के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन
मनीष रंजन की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद में जहाँ प्रतिदिन संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है वैसे में दूसरी बिमारियों से ग्रसित लोगों को ब्लड की कमी भी हो रही है। ऐसे में रक्तदान ग्रुप एवं सामाजिक संस्थाओं द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित कर कुछ हद तक रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए प्रयत्नशील रहती है।
धनबाद में विभिन्न क्षेत्रों के चैंबर ऑफ काॅमर्स के द्वारा भी कई बार रक्तदान शिविर का आयोजन कर धनबाद के ब्लड बैंकों में रक्त की उपलब्धता कराती है।
धनबाद के पुराना बाजार चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं धनबाद चैंबर ऑफ काॅमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 16-05 -2021, रविवार को पार्क मार्केट,हीरापुर स्थित विवेकानंद चौक पर एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह रक्तदान शिविर धनबाद पीएमसीएच ब्लड बैंक के सहयोग से लगाया जा रहा है। पुराना बाजार चैंबर के सचिव श्री श्रीकांत अग्रवाल एवं धनबाद चैंबर ऑफ काॅमर्स के सचिव श्री विनोद अग्रवाल ने सभी रक्तदाताओं से अपील की है और कहा है कि इस कोरोना काल में रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान करें एवं किसी अनजान को जीवन दान देने में भागीदार बनें। रक्तदान शिविर सुबह 10.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक चलेगा।