पुराना बाजार चैंबर ऑफ काॅमर्स के तरफ से 350 कंबल का वितरण

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

ठंड के मौसम में एक तबका जो सबसे ज्यादा परेशान रहता है वह है गरीब और जरूरतमंद लोग जिनके पास ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े एवं कंबल नहीं होते। उनलोगों की मदद के लिए कई सामाजिक संस्थायें रहती हैं जो हमेशा कंबल वितरण का कार्य करती है। आज ऐसी ही व्यवसायी संस्था पुराना बाजार चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तरफ से गांधी रोड स्थित कमलोदय भवन में साढे तीन सौ गरीबों एवं ज़रूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धनसार थाना प्रभारी श्री जय राम प्रसाद , शहर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० निखिल ड्रोलिया ,जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के महासचिव एवं पुराना बाजार चैम्बर के अध्यक्ष श्री अजय नारायण लाल ,जिला चैम्बर के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री राजेश गुप्ता , बैंक मोड़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री सुरेंद्र अरोड़ा, पुराना बाजार चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव श्री श्रीकांत अग्रवाल , कोषाध्यक्ष श्री नौशाद आलम, पुराना बाजार चैम्बर के संरक्षक श्री ज्ञानदेव अग्रवाल , समाजसेवी श्री अर्जुन पांडेय, श्री शम्भू सिंह, श्री संजय कुमार, श्री पंकज श्रीवास्तव, श्री टूलु सरकार, श्री अरुण यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *