पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के चुनावी कार्यक्रम की घोषणा, 18 जून को मतदान

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

धनबाद के सबसे बड़े चैंबर पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज में चुनावी बिगुल बजते ही चुनाव को लेकर सरगर्मी शुरू हो गई है। आज इसी संदर्भ मेंपुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के मुख्य चुनाव पदाधिकारी के द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस सुबह 11:00 बजे पुराना बाजार चैंबर कार्यालय में आहूत की गई। जिसमें आगामी चैंबर चुनाव को लेकर सभी जानकारियां साझा की गई। आज इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई जानकारी के अनुसार पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव दिनांक 18 जून 2023 दिन रविवार को होना निश्चित हुआ है। मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने बताया की जिन मेंबरों की मेंबरशिप 31 मार्च 2021 तक अपडेट नहीं है उनको दिनांक 10 जून तक का समय दिया गया है ताकि वह अपनी मेंबरशिप अपडेट कर ले एवं आगामी चुनाव में भाग ले सकें।

दिनांक 11 जून 2023 को संध्या 5:00 से 7:00 तक सभी प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र मुख्य चुनाव पदाधिकारी के कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

दिनांक दिनांक 12 जून 2023 को संध्या 5:00 से 7:00 तक नामांकन पत्र जमा करने का समय निर्धारित की गई है एवं 13 जून संध्या 5:00 से 7:00 बजे तक नामांकन पत्र वापस लेने की तिथि निर्धारित की गई है। सभी नामांकन पत्र मुख्य चुनाव पदाधिकारी के कार्यालय में ही जमा किए जाएंगे।

दिनांक 14 जून 2023 को रात्रि 8:00 बजे चैंबर कार्यालय में उम्मीदवारों की घोषणा चुनाव पदाधिकारियों के द्वारा की जाएगी। नामांकन पत्र का मूल्य ₹2000 निर्धारित किया गया है। दिनांक 18 जून दिन रविवार को सुबह 11:00 बजे से 3:00 बजे तक मतदान का समय है जो अग्रसेन भवन पुराना बाजार में रखा गया है एवं उसके पश्चात मतदान की गिनती एवं परिणाम घोषित किए जाएंगे।

आज प्रेस वार्ता में मुख्य चुनाव पदाधिकारी श्री ज्ञानदेव अग्रवाल जी के साथ चुनाव पदाधिकारी श्री अशोक सुल्तानिया ,श्री अशफाक हुसैन, श्री सहदेव यादव एवं श्री उदय प्रताप सिंह उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed