पुराना बाजार चैंबर और केयर के द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

5 जून ,शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर पुराना बाजार चैंबर ऑफ काॅमर्स एवं केयर, धनबाद के संयुक्त तत्वावधान में सुबह 11 बजे डीएवी स्कूल रोड, पुराना बाजार में वृक्षारोपण का कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वृक्षारोपण की शुरुआत अपर जिला दंडाधिकारी (लाॅ एंड ऑर्डर) श्री चंदन कुमार ,धनबाद के सुप्रसिद्ध डॉक्टर श्री निर्मल ड्रोलिया एवं समाजसेवी श्री आलोक खेतान उपस्थित रहेंगे।
वृक्षारोपण के बाद दोपहर 1 बजे गोविंदपुर स्थित लालमणि वृद्धाश्रम में जाकर वहां भी वृक्षारोपण कर वहाँ रहने वाले 26 वृद्ध जनो के लिए 15 दिन का सूखा राशन दिया जाएगा। यह जानकारी पुराना बाजार चैंबर के सचिव एवं केयर, धनबाद के श्री श्रीकांत अग्रवाल ने दी। उन्होंने एक अपील में कहा है कि इस कोरोना काल में जिन व्यक्तियों को ऑक्सीजन सिलिंडर की जरूरत पड़ी और प्रभु की कृपा से वो आज स्वस्थ है उन सभी से विशेष आग्रह है कि इस कार्यकम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर एक पौधा अवश्य लगाएं या अपने घर या अपने आस-पड़ोस में कम से कम एक पौधा लगाते हुए एक तस्वीर इन नंबरों पर भेजें। 9431375439, 7004859337,7004173437,9334021812,
9835822444 , 9431164318, 8051050880., ताकि हम जागरूकता की एक श्रृंखला का शुभारंभ कर सके।
उन्होंने कहा कि आज से बीस साल पहले जब बोतल बन्द पानी बिकना शुरू हुआ था तब हमने मजाक समझा था और आज हम सभी ने देखा ऑक्सीजन बिक रहा है। अब समय आ गया है अपनी जिम्मेदारी समझने की। अगर आज नहीं समझे तो आने वाले समय मे हमारे बच्चों को ऑक्सीजन भी साथ लेकर चलना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *