पुराना बाजार मुर्गी गली, दरी मोहल्ला के सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ

0

मनीष रंजन की रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण काल से गुजर रहे धनबाद के दरी मोहल्ला के लोगों के लिए आज खुशी की घड़ी आयी जब वहां के लोगों को बरसात के पहले अच्छी सड़क की सौगात मिल रही है। आज धनबाद नगर निगम के द्वारा मुर्गी गली पुराना बाजार में डेढ़ सौ मीटर सड़क निर्णाम का कार्य शुरू हुआ। निर्माण कार्य शुरू होने से पहले वार्ड संख्या 32 के पूर्व पार्षद श्री राकेश राम, युवा संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष सह समाजसेवी श्री दिलीप सिंह एवं पुराना बाज़ार चैंबर के पूर्व-अध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता श्री सोहराब खान ने विधिवत तरीके से नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया।सड़क धनबाद नगर निगम के तरफ से ₹ 10,58,000/- का टेंडर शाहीन इंटरप्राइजेज को दिया गया है। इस सड़क को लेकर दरी मुहल्ला दयानंद रोड के आस पास के रहने वाले लोग काफी दिनों से प्रयासरत थे । थोड़ी सी बारिश होते ही सड़क पूरा जलमग्न हो जाया करता था। इस सड़क की हालत को लेकर नगर निगम को अवगत कराया गया था। समाजसेवी श्री दिलीप सिंह एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री सोहराब खान ने पूर्व पार्षद श्री राकेश राम एवं नगर आयुक्त का आभार प्रकट किया। इस मौके पर श्री पीयूष सिंह, श्री उदय मालाकार, श्री सोनू गिरी, श्री इमरान अली, श्री रफ़ीक आलम, मो०इसराफिल आदि कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *