पुरानी रंजिश में हुई मारपीट में बजरंग दल के नेता घायल पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट
![](https://anantsoch.com/wp-content/uploads/2020/07/IMG-20200701-WA0109-1024x576.jpg)
गोड्डा कार्यालय
बुधवार की सुबह 10:30 बजे के आसपास तुलसीकित्ता पथरगामा निवासी राष्ट्रीय बजरंग दल के नेता देवेंद्र तिवारी उर्फ चंदन तिवारी के साथ पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही कुछ लोगों ने जमकर मारपीट कर दी।मारपीट में देवेंद्र तिवारी का सर फट गया तथा पूरा शरीर जख्मी हो गया।पथरगामा थाना द्वारा दिए गए जख्म प्रतिवेदन के आधार पर देवेंद्र तिवारी का प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरगामा में किया गया।हुई मारपीट को लेकर पथरगामा थाना में आवेदन देकर देवेंद्र तिवारी ने बताया कि आज सुबह 10:30 बजे के आसपास तुलसीकित्ता के लंका पट्टी में अपने बहन बहनोई से मिलने जा रहा था उसी क्रम में अचानक गिरीश तिवारी का बेटा परमहंस तिवारी ,राजू तिवारी, अमित तिवारी तथा मुन्ना सिंह का बेटा बलराम सिंह एवं राम सिंह और शिव पूजन भगत के पुत्र अमर भगत ने उस पर अचानक हमला बोल दिया।अचानक हुए इस हमले में देवेंद्र तिवारी बुरी तरह से घायल हो गए।अन्य सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार देवेंद्र तिवारी का बहनोई संतोष कुमार अपने घर का ढलाई करवा रहा था जिसे गोतिया के लोगों ने रुकवा दिया था। घटना की जानकारी लेने के लिए देवेंद्र तिवारी अपने बहन के घर जा रहा था।थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच के बाद मामले को दर्ज कर कार्रवाई किया जाएगा।