पुलिस ने चलाया पथरगामा में सघन वाहन जांच अभियान

0

पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट   

अनलॉक. वन के अनुपालन हेतु गुरुवार को पथरगामा  चौक पर सघन दुपहिया वाहन जांच अभियान चलाया गया। वाहन जांच के दौरान हेलमेट, मास्क, गाड़ी के कागजात ,डबल ट्रिपल लोडिंग आदि की गंभीरता से जांच की गई।इस दौरान मास्क नहीं पहनने वालों के अलावा दोपहिया वाहन चालकों को भी  कड़ी हिदायत दी गई। पथरगामा संवाददाता के मुताबिक पथरगामा मुख्य चौक के तमाम दुकानदार तथा दैनिक बाजार के दुकानदार सहित फुटकर एवं थोक विक्रेताओं को मास्क पहनकर दुकान चलाने की हिदायत देते हुये बिना मास्क पहने आए ग्राहकों को सामान नहीं  देने तथा दुकानों में अनावश्यक भीड़ को ना लगने देने की हिदायत भी दी गई। इस दौरान लोगों को अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने की सलाह देते हुये अनुपालन हेतु आम लोगों को जागरूक करने को लेकर प्रखंड के तमाम जगहों पर माइकिंग भी कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *