पुलिस-पब्लिक बीच समन्वय मैच खेले गये

0


डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
कजरा थाना पुलिस व एसएसबी कजरा के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को उच्चविद्यालय नरोत्तमपुर कजरा के परिसर में पुलिस-पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित करने को लेकर टेनिस बॉल क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।जिसमें रोचक मुकाबले में पब्लिक एकादश ने पुलिस एकादश को 3 रनों से परास्त कर दोस्ताना कप पर कब्जा जमाया।पब्लिक एकादश की कमान सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष चन्दन कुमार एवं पुलिस एकादश की कमान बतौर कप्तान एसएसबी के राजकुमार यादव ने संभाली।निर्धारित 15-15 ओवर के मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पब्लिक एकादश की टीम 7 विकेट खोकर 137 रन बना पाई।जिसमें गोपाल के सर्वाधिक 45 रविरंजन के 30 सुदर्शन के 25 रन शामिल हैं।पुलिस एकादश के गेंदबाज एसएसबी के राहुल देव 3 तथा एसएसबी के सहायक कमांडेंट जशवीर तोमर ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट हासिल किया।138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस एकादश की टीम 8 विकेट खोकर निर्धारित 15 ओवर में 134 बना सकी।जिसमें जशवीर तोमर के ताबड़तोड़ 71 तथा सोनू अंसारी के 25 रन शामिल हैं।पब्लिक एकादश के गेंदबाज अजित,अमन तथा अवनीश ने 2-2 विकेट हासिल किया पुलिस एकादश के जशवीर तोमर को 2 विकेट हासिल करने तथा बल्ले से महत्वपूर्ण 71 रनों के योगदान के लिए एसएसबी कजरा के सहायक कमांडेंट रामभुवन यादव,एसएसबी बन्नू बगीचा के सहायक कमांडेंट अश्वनी शुक्ला सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष चन्दन कुमार,कजरा थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह तथा कजरा के एसटीएफ प्रभारी शाहीस रजा के मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार दिया।आयोजन में अंपायर की भूमिका में सुभाष सिंह तथा नवनीत कुमार फूलो कमेंटेटर की भूमिका में अमरजीत कुमार कक्कू तथा स्कोरर की भूमिका में एसएसबी के रणजीत कुमार जबकि मैच के संचालन की कमान साहिल कुमार सत्यम,मुकेश पासवान,प्रमोद कुमार झुन्नू,विद्यासागर सुमन,नन्दन कुमार और एसएसबी के सदस्यों ने बखूबी सम्भाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *