पुलिस पब्लिक मीटिंग में कानून अपने हाथ में नहीं लेने की अपील
गोड्डा कार्यालय
जिले भर के सभी थानों में आज पुलिस पब्लिक मीटिंग का आयोजन किया गया स पुलिस अधीक्षक एसपी वाई एस रमेश के निर्देश पर जिले के सभी थानों में क्षेत्र के सभी मुखिया, वार्ड पार्षद के साथ मीटिंग की गई । बैठक में कानून व्यवस्था, भूमि विवाद , प्रेम प्रसंग, सांप्रदायिक तनाव के मामले, घरेलू हिंसा, मॉब. लीचिंग व जादू टोना के मामले पर हुये विचार विमर्श के बाद ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को देने तथा संबंधित क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था को अपने हाथ में नहीं लेने की जानकारी दी गई। पथरगामा संवाददाता के अनुसार पथरगामा थाना परिसर में वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार छोटी.मोटी समस्याओं को ग्रामीण स्तर से निदान व समाधान हेतु जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य की एक बैठक की गई।बैठक में पुलिस निरीक्षक बलवीर सिंह, थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार सिंह, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार आदि थाना कर्मियों के अलावे जनप्रतिनिधियों में मुखिया प्रदीप कुमार सिंह, राजेश कुमार, के अलावा अजय श्रीवास्तव, नंदलाल भगत, दीप नारायण साह, मोहम्मद जावेद, संतोष कुमार महतो, संजय कुमार दास सहित अन्य शामिल थे।