पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ आशाकोठी खटाल वासियों ने विरोध प्रदर्शन किया

चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद:पुलिस की कार्रवाई से नाराज मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत आशाकोठी खटालवासियों ने आज अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के बैनर तले रणधीर वर्मा चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही रणधीर वर्मा चौक से कंबाइंड बिल्डिंग तक आक्रोश मार्च निकाला तथा पुलिस प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि प्रशासन आशाकोठी के निर्दोष लोगों पर अत्याचार करना बंद करे अन्यथा वे धनबाद जिला का चक्का जाम करेंगे।
यादव महासभा के जिला अध्यक्ष राम नरेश यादव ने कहा कि मधुबन की घटना मामले में प्रशासन एकतरफा कार्रवाई कर रही है। निर्दोषों पर अत्याचार किया जा रहा। ऐसी स्थिति में पूरा यादव समाज सड़क पर उतरने को बाध्य होगा।
यादव महासभा के सचिव बैजनाथ यादव ने कहा कि कोयला चोरी की छुट किसने दी। प्रशासन ठान ले तो एक ढेले की भी चोरी नहीं हो सकेगी। मधुबन की घटना के लिए जो भी दोषी है उसपर कार्रवाई जरूर हो पर निर्दोष पर अत्याचार बंद होना चाहिए।