पुस्तकालयाध्यक्ष के निधन पर शोक सभा आयोजित

0


डा आर लाल गुप्ता लखीसराय
सूर्यगढा प्रखंड के बापू स्मारक पुस्तकालय अरमा के अध्यक्ष सह गाँधीवादी विचारधारा के वाहक लगभग 87 बर्षीय रामलोचन पाण्डे के 17 दिसम्बर को हुई निधन को लेकर वुधवार को बापू स्मारक पुस्तकालय अरमा के प्रांगण में शोक सभा का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता रामबालक सिंह तथा संचालन महेश्वर पासवान ने किया।कार्यक्रम के पूर्व में शोकसभा में शामिल लोगों ने स्वर्गीय पाण्डे के तैल चित्र पर‌ पुष्पांजलि अर्पित की।इसके पश्चात पुस्तकालय के कोषाध्यक्ष निरंजन कुमार सिंह,काँग्रेस नेता पवन कुमार,जदयू के पँचायत अध्य्क्ष अशोक महतो,पुस्तकालय के उपसचिव निरंजन पाण्डे,श्री मण्डल एवं वीएचपी के जिला समरसता प्रमुख अमरजीत कुमार कक्कू आदि कई वक्ताओं ने स्व पाण्डे के जीवन यात्रा और उनके सहनशीलता और समाजिक आचरण पर प्रकाश डालते हुए पुस्तकालय की महिमा मंडीत करने में स्वर्गीय पाण्डे की अहम‌ भूमिका की चर्चा किया ।शोकसभा में पुस्तकालय के सचिव सूरज कुमार,अभिमन्यु कुमार,श्रीकांत पाण्डे, रामोतार महतो,अजित सिंह,साहिल कुमार सत्यम,नुनूलाल पासवान आदि कई अन्य लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *