पूर्व भाजपा विधायक ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी
गोडडा कार्यालय
महागामा के पूर्व भाजपा विधायक अशोक कुमार के विरुद्ध सोशल मीडिया द्वारा झूठा वीडियो वायरल किये जाने के विरोध मे भाजपाईयों मे जहाॅ भारी आक्रोश व्याप्त है वहीं पूर्व विधायक ने आज विडियो वायरल किये जाने के विरूद्ध महागामा थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करा कर मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में पूर्व विधायक ने हनवारा थाना को दिए गए आवेदन में बताया है कि बीती रात एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा हमारे मोबाइल पर मिस कॉल किया गया था जहां हमारे द्वारा उक्त मोबाइल नंबर पर संपर्क किए किए जाने के बाद अपना परिचय गोड्डा एक्सप्रेस का संपादक आशुतोष आनंद बताया गया। आवेदन में बताया है कि बातचीत में उक्त व्यक्ति ने उनके विरुद्ध एक वीडियो दिखाने की जानकारी देकर रात्रि 10‐21 बजे दो तस्वीर एवं वीडियो मेरे व्हाट्सएप पर भेजा गया जिसमें तस्वीर मो0 एबुल हक हासमी के द्वारा अभद्र टिप्पणी के साथ तस्वीर प्रसारित किया गया था वहीं दूसरी तस्वीर चंदन कुमार के नाम से भेजा गया। बताया है कि वीडियो देखने के बाद संपादक से पुनः संपर्क कर आपत्ति जताते हुए वायरल वीडियो की सत्यता जाॅच कर प्रसारित करने का अनुरोध किया बावजूद उक्त वीडियो को अपने न्यूज़ चैनल पर प्रसारित कर मेरे प्रतिष्ठा का हनन किया गया। आवेदन में कहा है कि मेरे द्वारा आग्रह के बावजूद वीडियो की सत्यता जांचें बिना अपने न्यूज़ चैनल पर प्रसारित करना संपादक की गलत मानसिकता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने इस संबंध में त्वरित संज्ञान लेते हुए दोषी लोगों की गिरफ्तारी की मांग की है।