पूर्व मेयर ने गोल्फ ग्राउंड में माॅर्निंग वॉकरों के साथ पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधरोपण किया
चंदन पाल की रिपोर्ट
धनबाद : धनबाद में इन दिनों गर्मी से लोगों का जीना मुश्किल हुआ पड़ा है। तापमान 45 डिग्री से भी अधिक पार कर चुका है। ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से धनबाद के गोल ग्राउंड में मॉर्निंग वॉक में आए हुए पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल और कई समाज सेवियों के द्वारा पौधे लगाए गए और पर्यावरण संरक्षण को लेकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक होने की अपील की गई। जिस तरह से वातावरण गर्म हो चुका है ऐसे में पेड़ों की अहमियत काफी महत्वपूर्ण है आज आधुनिक दौर में कई जगहों पर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है जिसके कारण पर्यावरण गर्म हो चुका है। साथ ही बारिश के भी कोई आसार नहीं दिख रहे हैं। इन सभी चीजों को देखते हुए मॉर्निंग वॉक में आये लोग अपने शारीरिक देखभाल के साथ ही पर्यावरण सुरक्षा की भी बात कही। साथ ही साथ लोगों से अपील की गई कि ज्यादा है ज्यादा संख्या में पेड़ पौधे लगाएं।