पेट्रोल डीजल के मूल्यों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेसियों ने धरना दिया

0

गोड्डा कार्यालय     

पथरगामा प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आज  कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष निगम भगत की अध्यक्षता में राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार लॉकडाउन के दौरान अप्रत्याशित रूप से डीजल पेट्रोल के दामों में हुए बेतहाशा वृद्धि के विरोध में एक दिवसीय धरना कार्यक्रम चलाया गया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी वासुदेव प्रसाद के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन में राष्ट्रपति से आग्रह किया गया है कि लॉकडाउन के तहत पिछले 3 माह के दौरान पेट्रोल और डीजल पर लगने वाला केंद्रीय उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी होने के कारण भारत के नागरिकों को असीम पीड़ा दी है  जबकि पूरा देश कोरोना महामारी से त्रस्त है।देश के सभी बड़े तथा लघु उद्योग लगभग बंद हो गए हैं।खरीफ फसल के इस सीजन में डीजल के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि किसानों के ऊपर कुठाराघात करार दिया गया उधर ट्रेन सेवा बाधित रहने के चलते लोगों को कहीं जाना दुर्लभ हो गया है।मौके पर विजेंद्र विद्रोही, प्रखंड उपाध्यक्ष विजय तिवारी, डॉ दशरथ ठाकुर, मनोज भगत, संजीव कुमार यादव, सुरेंद्र मिर्धा, पलटन मुर्मू ,ब्रह्मदेव महतो, हरि महतो आदि मौजूद थे।एक अन्य समाचार में पोड़ैयाहाट प्रखंड परिसर में आज कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष  जयकांत यादव की अध्यक्षता में पेट्रोलडीजल के दामों में वृद्धि को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया इस मौके पर मुख्य रूप स महागामा विधायक दीपिका पांडे सिेह के अलावा अन्य कांगेसी नेता मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद अपनी मांगों को लेकर अंचल कार्यालय में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *