पेयजल समस्या को लेकर नगर परिषद द्वारा कराया जा रहा है डीप बोरिंग
गोड्डा कार्यालय
नगर परिषद द्वारा जिले में पेयजल की समस्या के मद्देनजर शहर के विभिन्न स्थानों पर डीप बोरिंग कर पेयजल की समस्या को दूर करने का कार्य शुरू किए जाने की सूचना मिली है। बताया जाता है कि इस कार्य योजना के तहत बोरिंग के साथ मोटर सहित टंकी भी लगाए जाने की योजना प्रस्तावित है। बताया गया कि गंगटा मुहल्लावासियों द्वारा नगर परिषद से जल की समस्या को दूर करने की मांग पिछले कई वर्षों से की जा रही थी फलस्वरूप नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी और नगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू मंडल के पहल पर बोरिंग के साथ मोटर और टंकी लगाकर पेयजल की समस्या के समाधान की पहल किये जाने से सार्वजनिक स्तर पर पेयजल की समस्या से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। मालूम हो कि गोड्डा में स्तर के काफी नीचे चले जाने के कारण लोगों को बोरिंग कराना अब मुश्किल हो गया था ।