पॉजिटिव व्यक्ति मिलने के बाद उपायुक्त ने किया 7 कंटेनमेंट जोन घोषित

0

उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण श्री अमित कुमार ने कोरोना पोजिटिव मरीज मिलने के बाद 4 प्रखंड में 6 एवं झरिया अंचल में एक कंटेंनमेंट जोन घोषित किया है।

उपायुक्त ने बाघमारा प्रखंड के सिनिडीह, तिलाटांड, पोचारी दरिदा, टुंडी प्रखंड के चरकखुर्द, बलियापुर प्रखंड के पाथरडीह एवं कलियासोल प्रखंड के आसनलिया तथा झरिया अंचल के चासनाला को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।

कंटेनमेंट जोन के सभी निवासियों को तत्काल प्रभाव से अपने घरों में ही रहने का आदेश दिया है। साथ ही क्षेत्र की सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया है। कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन के अंदर आने वाले सभी सरकारी एवं निजी संस्थान भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *