पोड़ैयाहाट विधायक ने स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर वेतन विसंगति दूर करने की मांग की
गोड्डा कार्यालय
पोड़ैयाहाट के पूर्व विधायक प्रदीप यादव ने प्लस टू उच्च विद्यालयों में कार्यरत लिपिकों के वेतन विसंगति के निराकरण को लेकर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव को पत्र भेज कर वेतन निर्धारण करने तथा वेतन विसंगति के निराकरण करने की मांग की है l इस संबंध में विधायक श्री यादव ने आज यहां बताया कि विनोद कुमार प्लस टू उच्च विद्यालय सुंदर पहाड़ी एवं अन्य कर्मियों के द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन दिए जाने के बाद आवेदकों द्वारा जन शिक्षा एवं अनौपचारिक शिक्षा में समायोजन वेतनमान 4000- 6000 पर वित्त एवं वाणिज्य कर विभाग में किए जाने संबंधी पत्र जारी होने के बाद वहां योगदान नहीं लेने के कारण पुनः माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में वेतनमान 3500 -4500 पर वेतन विसंगति के कारण उक्त लिपिकों को वित्तीय क्षति का सामना का सामना करना पड़ रहा है lश्री यादव ने इस संबंध में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव को पत्र भेजकर पीड़ित कर्मियों के वेतन निर्धारण करने की मांग की है l