पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव एवं दुमका जिला प्रशासन ने मैट्रिक की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को किया सम्मानित
दुमका संवाददाता
पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव,उपायुक्त राजेश्वरी बी,पुलिस अधीक्षक अंबर लकड़ा,उप विकास आयुक्त डॉ संजय सिंह ने मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दुमका जिला के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को समाहरणालय सभागार में सम्मानित किया।छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी मेहनत का ही यह परिणाम है।आप सभी ने अपने जिले के साथ साथ अपने माता पिता एवं परिवार का नाम रौशन किया है।उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी डटे रहना तथा जब तक आपको अपनी मंजिल नहीं मिल जाय तब तक परिश्रम करते रहना है।सफलता आपके कदमों में होगी।कई प्रकार की समस्याएं आपके जीवन मे आएंगी लेकिन मुझे विश्वास है आप सभी उन सभी समस्याओं का डट कर मुकाबला करेंगे।जीवन मे कुछ करने की दृढ़ इक्षा शक्ति अगर हो तो आपको आपको अपने मंजिल तक पहुँचने से कोई नहीं रोक सकता है।लक्ष्य निर्धारित कर पठन पाठन का कार्य करें।शिक्षा सभी समस्याओं का समाधान है,इसे समझें तथा अपने आस पास के लोगों को भी विद्यालय जाने के लिए प्रेरित करें।
इस दौरान आर के हाई स्कूल सरैयाहाट की सलोनी कुमारी जिन्होंने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है, प्रस्तावित ज्ञान मंजरी हाई स्कूल दुमका की रेणु प्रिया जिन्होंने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है, उत्क्रमित हाई स्कूल का कारुडीह गोपीकंदर की अंजू किस्कू जिन्होंने 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है, हाई स्कूल जरमुंडी के करण शर्मा जिन्होंने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है, हाई स्कूल हंसडीहा के संतोष कुमार जिन्होंने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है,आर के हाई स्कूल सरैयाहाट की प्रिया कुमारी जिन्होंने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है, विजय राय जनजाति हाई स्कूल चोरकट्टा के साहिल कुमार विश्वास जिन्होंने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है, प्रस्तावित रानी सोनावती गर्ल्स हाई स्कूल हंसडीहा की भावना आनंद जिन्होंने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है,आर के हाई स्कूल सरैयाहाट की किरण कुमारी जिन्होंने 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है तथा + 2 ज़िला स्कूल स्कूल दुमका के अंकित कुमार जिन्होंने 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है को सम्मानित किया गया। इस दौरान इन सभी विद्यालयों के प्राचार्य को भी शॉल देकर सम्मानित किया गया।
उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि आर के हाई स्कूल सरैयाहाट की सलोनी कुमारी जिन्होंने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है के विद्यालय में एक कमरा यथा कक्षा,पुस्तकालय उनके नाम पे रखा जायेगा।
इस दौरान जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।