प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित
पथरगामा से शशी भगत की रिपोर्ट
पथरगामा प्रखंड सभागार में प्रखंड स्तरीय चाइल्डलाइन एडवाइजरी बोर्ड एवं प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति का बैठक का आयोजन बीडीओ बासुदेव प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बाल श्रम, बाल अत्याचार, बाल विवाह, बाल तस्करी एवं मुसीबत से बचाव को लेकर 1098 के प्रचार प्रसार करने पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई द्य जानकारी के दौरान जिला चाइल्डलाइन केंद्र समन्वयक सुचित्रा देवी जिला परामर्शदात्री टीम सदस्य राजेश मुर्मू, सत्य प्रकाश, केंद्र समन्वयक एलेक्स रंभा देवी ने उपरोक्त सभी विषयों पर गहन विचार विमर्श किया। बैठक में जिला परामर्शी सुचित्रा ने बाल श्रम को लेकर बाल श्रमिकों से कराए जा रहे श्रम कार्य के दौरान अत्याचार कराने वाले पर उनकी सूचना के लिए चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर सूचना देने की बात कही पंचायत प्रमुख ललिता देवी ने बाल अत्याचार और बाल विवाह पर चर्चा कर कहा कि सर्वप्रथम पंचायत में उम्र प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन का प्रावधान हो जिससे कम उम्र वाले बालक और बालिकाओं की शादी रोका जा सके एवं बालक के द्वारा किसी भी तरह का अनैतिक कार्य किये जाने पर पर पुलिस के द्वारा उचित कार्रवाई कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने पंचायत में पंजीकरण को लेकर जिला प्रशासन से मांग की द्य मौके पर सीडीपीओ सावित्री देवी, डा0 माधव झा, मुखिया लिलीसी हेंब्रम, आलोक दत्त, किरण देवी, प्रमुख प्रतिनिधि नंदलाल भगत आदि मौजूद थे।