प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला,चासनाला में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद ने रक्तदान शिविर आयोजित कर 25 यूनिट रक्त संग्रह किया

मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद/ झरिया : आज दिनांक 24-01-2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झरिया सह जोरापोखर चासनाला में भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के द्वारा प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 25 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डाॅ मिहिर कुमार की देखरेख में आयोजित हुई तथा रक्तदान शिविर का आयोजन रेडक्रॉस नोडल पदाधिकारी ब्लड बेनजीर परवीन की देखरेख में किया गया।
रक्तदान शिविर में झरिया विधायक श्रीमती रागिनी सिंह, धनबाद सिविल सर्जन डाॅ सी वी प्रतापन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डाॅ मिहिर, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद के कार्यकारिणी के संयुक्त सचिव श्री दिलीप सिंह, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, नोडल पदाधिकारी,ब्लड बेनजीर परवीन विशेष रूप से उपस्थित थे। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटीज, धनबाद विभिन्न सामजिक संस्थाओं के साथ साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में रक्तदान शिविर आयोजित कर अस्पतालों के ब्लड बैंक में रक्त संग्रह कर रही है ताकि जरूरतमंद मरीज को सुलभता से रक्त उपलब्ध हो सके।