होम प्रतिबंधित पान मसालों को लेकर जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने धनबाद के कई मार्केट क्षेत्रों में छापेमारी की AnantSoch September 26, 2022 0 चंदन पाल की रिपोर्ट धनबाद : झारखंड सरकार के निर्देश पर प्रतिबंधित पान मसाला तथा तंबाकू को लेकर जिला प्रशासन ने कई दुकानों में की छापेमारी जिसमे भारी मात्रा में पान मसाला की बरामदगी हुई। धनबाद के श्रमिक चौक, स्टेशन रोड, हीरापुर, सरायढेला,बरटांड समेत कई जगह छापेमारी की गई। फूड सेफ्टी ऑफिसर अभिषेक आनंद ने मीडिया को बताया कि एसडीएम के आदेश पर धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिबंधित पान मसाला को लेकर करवाई करने के लिए टीम गठित किया गया है इसी के उपरांत पिछले 2 सालों से झारखंड में 12 पान मसाला प्रतिबंधित है। जिसमें रजनीगंधा पान मसाला, पान पराग पान मसाला,विमल पान मसाला,दिलरुबा पान मसाला,सिग्नेचर,मधु,राज निवास,सोहरत,कमला पसंद तथा अन्य पान मसाला प्रतिबंधित है। जिसमें सात आठ दुकानों में छापेमारी की गई है वहां से पान मसाला बरामद की गई है तथा उन दुकानदारों के ऊपर मामला दर्ज कर कानूनी कारवाई की जाएगी। यह अभियान जिले के सभी क्षेत्रों में की जाएगी। आज की छापेमारी जिला प्रशासन की टीम की ओर से फूड सेफ्टी ऑफिसर तथा स्थानीय सदर पुलिस के नेतृत्व में की गई है। Continue Reading Previous आयुष फाउंडेशन ने बीएसएस कॉलेज में रक्तदान पर विशेष सेमिनार का आयोजन कर छात्राओं को जागरूक कियाNext महालया के अवसर पर लिंडसे क्लब में एगोमोनिर अंगिकाय संगीत संध्या का आयोजन More Stories होम चार साहिबजादों के शहीदी दिवस पर प्रभात फेरी निकाली गई AnantSoch December 26, 2024 0 होम चोरी,लूट एवं छिनतई के तीन कांड का उद्भेदन, डीएसपी(विधि व्यवस्था) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी AnantSoch December 23, 2024 0 होम सड़क सुरक्षा हेतू जागरूकता को लेकर सेमिनार का आयोजन AnantSoch December 23, 2024 0 Leave a Reply Cancel replyYour email address will not be published. Required fields are marked *Comment * Name * Email * Website