प्रत्येक अंचल में अतिक्रमण की गई सरकारी जमीन की बनेगी सूची
जिले के सभी अंचलों में अतिक्रमण की गई सरकारी जमीन की सूची तैयार की जाएगी। साथ ही सरकारी विभाग की सभी जमीन को एनजीडीआरएस पोर्टल पर प्रतिबंधित सूची में अपलोड किया जाएगा। यह निर्देश उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने जिला राजस्व शाखा की समीक्षा के दौरान सभी अंचल अधिकारियों को दिया।ऑनलाइन जमाबंदी में सरकारी प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन और समय पर उसका निष्पादन किया जाएगा। ई-रेवेन्यू कोर्ट केस के डाटा का ऑनलाइन एंट्री किया जाएगा।बैठक के दौरान भू अर्जन से संबंधित लंबित दावों, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए भूमि चिह्नितीकरण, ऑनलाइन लगान, वंश वाली प्रमाण पत्र, सरकारी भूमि के हस्तांतरण सहित अन्य विषय की समीक्षा की गई।बैठक में उपायुक्त श्री संदीप सिंह, अपर समाहर्ता श्री श्याम नारायण राम, अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी, डीसीएलआर श्री सतीश चंद्र, गवर्नमेंट प्रॉसिक्यूटर श्री बिजन रवानी, सभी अंचल के अंचल अधिकारी उपस्थित थे।