प्रत्येक लीडर स्कूल मे वर्षा जल संचयन का किया जाएगा प्रावधान

0

नए निर्माण तथा नवीकरण सहित विभिन्न बिंदुओं पर किया गया विचार-विमर्श*उपायुक्त धनबाद, श्री उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभागार में एजुकेशन विजन 2023 के तहत समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में एजुकेशन विजन 2023 के तहत गोविंदपुर प्रखंड में चिन्हित कुल 40 लीडर स्कूलों में आवश्यक निर्माण तथा नवीकरण करने से संबंधित आकलन का भवन प्रमंडल के अभियंताओं द्वारा पावर पॉइंट के माध्यम से प्रेजेंटेशन दिया गया। इस दौरान लीडर स्कूल हेतु चिन्हित विद्यालयों में विद्यार्थियों की संख्या, पोषक क्षेत्र तथा शिक्षकों की उपलब्धता के संबंध में समीक्षा की गई। साथ ही विद्यालयों के परिसर में साईकल पार्किंग शेड, शौचालय, हैंडवाश यूनिट, सोकपिट, पुस्तकालय, सभागार, प्रयोगशाला एवं सामूहिक भोजन क्षेत्र इत्यादि हेतु नए निर्माण तथा नवीकरण सहित विभिन्न बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।उपायुक्त ने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिया कि विद्यालयों में नवीकरण एवं निर्माण के कार्यों की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। विद्यालयों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना है। साथ ही उन्होंने सभी चिन्हित विद्यालयों में वर्षा जल संचयन का प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश संबंधित अभियंताओं को दिया।उन्होंने बताया कि कई विद्यालयों की भूमि पर अतिक्रमण की सूचना प्राप्त हुई है। वैसे सभी विद्यालयों में विशेष टीम द्वारा जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।बैठक में उपायुक्त श्री उमा शंकर सिंह, उप विकास आयुक्त श्री दशरथ चंद्र दास, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती प्रबला खेश, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री इंद्र भूषण सिंह, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, एडीपीओ श्री विजय कुमार, सभी चिन्हित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, बीआरपी एवं डीएमएफटी पीएमयू टीम के सदस्य सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *