प्रधानमंत्री के धनबाद आगमन को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक ने अपने अधीनस्त अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद : आगामी एक मार्च, शुक्रवार को प्रस्तावित प्रधानमंत्री के धनबाद दौरे के साथ-साथ आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन ने पुलिस अधीक्षक (सिटी), पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), जिले के सभी पुलिस उपाधीक्षक एवं सभी थानेदारों के साथ बैठक की।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी एक मार्च को धनबाद दौरे में सिंदरी में हर्ल कारखाना का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद बरवाअड्डा स्थित एयरपोर्ट पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
प्रधानमंत्री के धनबाद के एक मार्च के कार्यक्रम को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को मेंटेन रखना,सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखना आदि विषयों पर बैठक में एसएसपी ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने मीडिया को बताया कि पीएम के धनबाद दौरे को लेकर बैठक में सभी को स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जब कभी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं तब-तब मुख्यालय द्वारा अतिरिक्त बल जिला को दिया जाता है। एक बार एसपीजी जगह और रूट का निरीक्षण कर लेती है उसके उपरांत एसपीजी के गाइड लाइन के मुताबिक फोर्स की तैनाती की जाती है।
एएसएल पीएम के कार्यक्रम स्थल और रूट की सिक्योरिटी चेकिंग करती है। सेंट्रल सिक्योरिटी एजेंसियों के ऑफिसर्स एएसएल के जरिए पीएम के दौरे की हर एक्टिविटी पर पैनी नजर रखते हैं। स्थानीय पुलिस पीएम दौरे के रूट से लेकर कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा संबंधी नियम बनाती है लेकिन किस रूट से जाना है इसका आखिरी फैसला एसपीजी करती है। एसएसपी ने बताया एसपीजी की टीम आज धनबाद पहुंच गई है।