प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग को पूरे विश्व में प्रोत्साहित किया: सांसद, धनबाद।

भारतीय जनता पार्टी बैंकमोड़ मंडल अंतर्गत टेलिफोन एक्सचेंज रोड स्थित टीओपी कैंप,जोड़ा फाटक रोड में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंडल अध्यक्ष श्री शिवेन्द्र सिंह सोनू के नेतृत्व में योगासन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में धनबाद के सांसद श्री पशुपतिनाथ सिंह उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में सांसद ने अपने संबोधन में जीवन में योग की महत्ता पर विशेष रूप से प्रकाश डालते हुए कहा कि जब से केंद्र में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तबसे योग को प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित किया गया। योग करना शरीर के लिए अत्यंत आवश्यक है। इसलिए करें योग रहें निरोग ।इस योग कार्यक्रम में श्री मानस प्रसून , श्री मिल्टन पार्थसारथी , श्री अमलेश सिंह ,श्री प्रीतपाल सिंह आजमानी , श्री संजय गोस्वामी , श्री शंकर तिवारी , श्री सरोज कुमार प्रसाद , श्री नीरज सिन्हा ,श्री अनिल प्रसाद, श्री ब्रजमोहन प्रसाद ,श्री जितेन्द्र मालाकार ,श्री सगुन वर्मा , श्रीमती रेणु देवी थापा ,श्रीमती सीमा झा , श्री प्रदीप विश्वकर्मा ,श्री परमेन्द्र प्रसाद सहित कई कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।