प्रधान मंत्री जनधन योजना शनिवार तक 5,48,976 लाभुकों के बीच 7984.48 लाख रुपए वितरित
उप विकास आयुक्त श्री बाल किशुन मुंडा की अध्यक्षता में गठित डिस्ट्रिक्ट वेलफेयर मेजरस टास्क फोर्स ने शनिवार तक प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत 5 लाख 48 हजार 976 लाभुकों के बीच 7984.48 लाख रुपए की राशि वितरित की।
इस संबंध में उप विकास आयुक्त ने बताया कि शनिवार तक कुल 5,48,976 लाभुकों के बीच 7984.48 लाख रुपए की राशि वितरित की गई है।
उन्होंने बताया कि शनिवार को 267 मुख्यमंत्री दीदी किचन से 18340 जरुरतमंदो के बीच भोजन का वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि कल्याण शाखा द्वारा छात्रवृत्ति का भी वितरण किया गया है। जिसमें पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति 2019-20 के लिए 14317 लाभुकों के बीच 1582.067 लाख वितरित किए गए। प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति (प्राथमिक विद्यालय) में 41810 छात्रों के बीच 209.43 लाख, मध्य विद्यालय में 45148 लाभुकों के बीच 436.31 लाख, उच्च विद्यालय के 72029 छात्रों के बीच 508.227 लाख तथा साइकिल योजना में 21354 लाभुकों के बीच 747.38 लाख रुपए वितरित किए गए।