प्रभात खबर ने श्री श्री नवयुवक दुर्गा पूजा समिति,रानीबांध को द्वितीय पुरस्कार से सम्मानित किया
मनीष रंजन की रिपोर्ट
धनबाद: आज प्रभात खबर, धनबाद द्वारा धनबाद के विभिन्न पूजा पंडाल को पुरस्कृत किया गया जिसमें श्री श्री दुर्गा पूजा नवयुवक समिति, रानीबांध, धैया को 2024 के सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडाल में द्वितीय स्थान मिला। धनबाद के रेडिसन इंडीविजुअल ग्रैंड मिराज में धनबाद के बहुचर्चित बिल्डर श्री श्याम पांडेय ने संरक्षक पप्पू सिंह, अध्यक्ष मिहिर दत्ता, कार्यकारी अध्यक्ष अमृत सिंह, सचिव टिंकू सरकार, उपाध्य्क्ष शक्ति सिंह को पुरस्कृत किया। श्री श्री दुर्गा पूजा नवयुवक समिति का यह चौदहवां वर्ष था।