प्रमंडलीय आयुक्त और बोकारो प्रक्षेत्र डीआईजी ने समाहरणालय सभागार में आने वाले त्योहारों के शांतिपूर्ण संपन्न होने को लेकर समीक्षात्मक बैठक कर दिशा निर्देश दिए

मनीष रंजन की रिपोर्ट
*त्योहारों को लेकर आयुक्त व डीआईजी ने की तैयारियों की समीक्षा*
*प्रबुद्ध लोगों को शांति समिति में जोड़ने का निर्देश*
*सोशल मीडिया पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर*
*सभी थाना क्षेत्र में पुलिस करेगी कड़ी गश्ती*
*मादक पदार्थ व अवैध शराब बिक्री करने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई*
धनबाद: उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग आयुक्त श्री पवन कुमार तथा बोकारो प्रक्षेत्र के डीआईजी श्री सुरेन्द्र कुमार झा ने मंगलवार को समाहरणालय में होली एवं रमजान त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की।
इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि सभी थाना क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों को शांति समिति में जोड़ें। संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च करें और विशेष निगरानी रखें। असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनकी धरपकड़ करें।
आयुक्त श्री पवन कुमार ने शराब पीकर और खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों पर नकेल कसने, कंट्रोल रूम में एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन तथा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों की टीम की मौजूदगी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में डीआईजी श्री सुरेंद्र कुमार झा ने सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने, क्विक रिस्पांस टीम प्लान तैयार करने, चौबीस घंटे कंट्रोल रूम एक्टिव रखने, थाना क्षेत्र के होलिका दहन स्थल को चिह्नित करने, मादक पदार्थ एवं अवैध शराब बिक्री करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने, स्कूल, कॉलेज व कोचिंग सेंटर के आसपास गश्त बढ़ाने का निर्देश दिया।
बैठक के दौरान आयुक्त एवं डीआईजी ने कोयला एवं बालू के अवैध खनन व परिवहन को रोकने के लिए भी दिशा निर्देश दिए। इसके लिए अवैध खनन स्थलों पर खनन टास्क फोर्स द्वारा नियमित छापामारी करने, मुहानों की डोजरिंग करने, अवैध खनन के रूट पर छापामारी करने, अवैध खनन की सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने, वर्चस्व स्थापित करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार, डीएसपी श्री धीरेन्द्र नारायण बंका, डीएसपी श्री नौशाद आलम, डीएसपी श्री शंकर कामती, डीएसपी श्री अरविन्द कुमार सिंह, एसडीपीओ सिंदरी श्री आशुतोष कुमार सत्यम, एसडीपीओ निरसा श्री रजत माणिक बाखला, साइबर डीएसपी श्री संजीव कुमार, सीआइएसएफ के कमांडेंट श्री विशाल शर्मा, सहायक कमांडेंट श्री एल. गौतम मौजूद थे।