प्रवासी मजदूरों के बीच खाद्यान्न का वितरण

0

गोड्डा कार्यालय

कोरोना महामारी को लेकर विभिन्न शहरों से आये प्रवासी श्रमिकों के बीच आज बसंतराय प्रखंड के डेरमा पंचायत भवन में पंचायत पदाधिकारी के द्वारा खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया गया।इस दौरान श्रमिकों को दस किलो चावल ,एक.एक किलो अरहर और चना दाल ,एक लीटर सरसों तेल और एक किलो नमक का वितरण किया गया। सूचना के मुताबिक वितरण के प्रथम दिन कुल 76 प्रवासी श्रमिकों के बीच खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया। मालूम हो कि दुनिया भर में कोहराम मचा रही कोरोना महामारी के बाद भारत देश में हुए देशव्यापी लॉक डाउन के दरमियान विभिन्न शहरों से प्रवासी श्रमिक अपने.अपने काम धंधों को छोड़कर अपने घरों के ओर चल दिये जिसमें कुछ साधन से आये तो कुछ अपने पॉंव के सहारे मन में जाको राखे साइयां मार सके न कोयष् के दृढ़ संकल्प लिए नंगे पांव चल दिये।एक ओर लॉक डाउन तो दूसरी तरफ भूख की तड़प लगातार अपने घरौंदे की याद सताती थी जो एक मार्मिक दृश्य रहा जहाॅ विभिन्न साधन.सुविधाओं से घर पहुंचे प्रवासी श्रमिकों के दुख.दर्द के साथ सरकार ने सभी श्रमिकों के लिए राशन उपलब्ध कराई गई। मौके पर उपमुखिया अभय कुमार मिश्र,पंचायत सचिव अरविंद साह,पंचायत समिति प्रतिनिधि रिंटू यादव सहित वार्ड सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed