प्रवासी मजदूरों के लिए अदानी फाउंडेशन ने उपलब्ध कराया राशन सामग्री
गोड्डा कार्यालय
कोविड.19 के रोकथाम एवं क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों के आहार हेतु अदानी पावर झारखंड लिमिटेड द्वारा सीएसआर के तहत जिले के विभिन्न प्रखंडों में रह रहे प्रवासी मजदूरों के लिए खद्यान्न सामग्री उपलब्ध कराये जाने की सूचना मिली है। मिली सूचना के मुताबिक अदानी फाउंडेशन द्वारा दिए गए खाद्य सामग्री में चावल ,दाल ,आटा ,सरसों तेल, सोयाबीन ,सब्जी मसाला के अलावा हरी सब्जी आलू तथा नमक उपलब्ध कराया गया है । सूचना के मुताबिक उक्त सामग्री गोड्डा, पथरगामा ,एवं सुंदरपहाड़ी के प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराई गई है ताकि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहरहे प्रचासी मजदूरों को सुचारू रूप भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके और सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों को भोजन में किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो सके। ज्ञात रहे कि गत दिनों अदानी फाउंडेशन द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे मजदूरों के लिए बड़े पैमाने पर खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया गया था। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गोड्डा , सुन्दरपहाड़ी, पथरगामा के अलावा अदानी फाउंडेशन के अधिकारी ,एवं अन्य मौजूद थे।