प्रवासी मजदूरों के सहायता हेतु कांग्रेस ने की बैठक

0

पथरगामा से शशी भगत की रिर्पोट  

पथरगामा प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित दानीनाथ शिव मंदिर के प्रांगण में शुक्रवार को कांग्रेस के नवचयनित प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो की अध्यक्षता में  बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कहा गया की कोरोना एक वैश्विक महामारी बन चुका है जिससे मध्यमवर्गीय और गरीब तबका के लोगों का आर्थिक स्थिति चरमरा गई है। प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि सभी प्रवासी मजदूर घर लौट आए हैं और बेरोजगार हो कर बैठे हुए हैं  फलस्वरूप सरकार द्वारा प्रवासी मजदूरों की बेरोजगारी दूर करने के लिए अनेकों योजनाएं चला रखी है ऐसी स्थिति में हम सभी को मिलकर उसे धरातल पर उतारना है ताकि हमारे एक प्रवासी मजदूर बेकार नहीं बैठे रहे। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से प्रवासी मजदूरों  को मिलने वाले राशन पर भी नजर रखना है। बैठक में बैठक में सबों के तालमेल से नई कमेटी का गठन करने का निर्णय लिया गया स इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय विद्रोही, अनंत भगत, सुदामा पांडे, रामदेव भगत ,राम जीवन सिंह ,हरी प्रसाद महतो, अरविंद महतो ,धनंजय महतो , निरंजन यादव आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed