प्रवासी मजदूरों को गुणवत्तापूर्ण भोजन के साथ बच्चों को दूध का पैकेट उपलब्ध कराएं -उपायुक्त

0


गोड्डा कार्यालय

उपायुक्त किरण कुमारी  पासी समेत कई वरीय पदाधिकारियों ने  आज जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों को मिल रहे भोजन एवं अन्य सुविधा की जानकारी लेने के लिए विभिन्न प्रखंडों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया । इसी क्रम में उपायुक्त किरण कुमारी  पासी समेत कई वरीय पदाधिकारियों के अलावा उपायुक्त ने रविवार को जिले के अति पिछड़े क्षेत्र सुंदर पहाड़ी प्रखंड केकई क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया । मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान उपायुक्त ने दीदी किचन एवं दाल भात केंद्र का भी निरीक्षण कर सुंदर पहाड़ी प्रखंड स्थित आईटीआई सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों को दी जा रही सुविधा की जानकारी ली और वहां रह रहे मजदूरों के स्वास्थ्य जांच हेतु निर्देश देते हुए मजदूरों को दिए जा रहे भोजन की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश देते हुये सेंटर में रह रहे बच्चों को दूध का पैकेट उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया । इसी क्रम में उपायुक्त ने पहाड़पुर पंचायत में चल रहे दीदी किचन ,दाल भात केंद्र का निरीक्षण कर स्वयं सहायता समूह की दीदियों को गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं निर्धारित मापदंड के अनुसार जरूरतमंदों को भोजन कराने का निर्देश दिया। मालूम हो की सुंदर पहाड़ी प्रखंड में मुख्य रूप से पांच क्वॉरेंटाइन सेंटर ,तेरह दीदी किचन एवं तीन दाल भात केंद्र कम्युनिटी किचन का संचालन किया जाता है जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को निशुल्क भोजन कराया जाता है ।उपायुक्त ने मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी  को समय.समय पर केंद्रों का निरीक्षण कर अधिक से अधिक जरूरतमंदों को सरकार की सुविधाओं का लाभ देने का निर्देश दिया निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने मौजूद थाना प्रभारी को सुरक्षा के प्रति सचेत रहने का निर्देश देते हुए लोगों से अपने अपने घरों में रहने की अपील कर प्रशासन को सहयोग करने की भी बात कही ।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी के अलावा प्रखंड कर्मी एवं पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed