प्रवासी मजदूरों को रोजगार देने हेतु कांग्रेस श्रमिक रोजगार समन्वय समिति की पहल
मनीष रंजन की रिपोर्ट
झारखंड सरकार ने प्रवासी मजदूरों को राज्य में रोजगार देने हेतु प्राथमिकता के आधार पर प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों को विभिन्न योजनाओं में काम देने हेतु आदेश दिया है । आज इसी सिलसिले में झारखंड प्रदेश कांग्रेस श्रमिक रोजगार समन्वय समिति के सदस्य श्री अशोक कुमार सिंह एवं श्री सतपाल सिंह ब्रोका के नेतृत्व में गोविंदपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री सुशील कुमार राय से मिलकर गोविंदपुर प्रखंड प्रवासी मजदूरों को पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्र में सर्वप्रथम जॉब कार्ड बनवाने, मनरेगा, जल छाजन, कृषि विभाग की योजनाओं, ग्रामीण विकास की योजनाओं, भवन निर्माण इत्यादि में रोज़गार से जोड़ने के लिए कहा ।उन्होंने प्रवासी मजदूरों से संयुक्त बयान जारी कर अपील की कि मुखिया से मिलकर अपना जॉब कार्ड बनवा ले ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि सर्वप्रथम जाॅब कार्ड बनाकर जल्द ही इस मामले को गंभीरता से लेकर प्रवासी मजदूरों को प्राथमिकता के आधार पर उनके योग्यता के अनुरूप रोज़गार से जोड़ने की पहल की जायेगी । प्रतिनिधिमंडल में धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री अनिल साव एवं खरनी पंचायत के मुखिया श्री मनोज कुमार हाडी उपस्थित थे।