प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने हेतु समीक्षा बैठक आयोजित
गोड्डा कार्यालय
समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार की अध्यक्षता में प्रवासी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने हेतु कौशल विकास से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। उप विकास आयुक्त ने बताया कि भारत सरकार के द्वारा चयनित 116 जिले में 125 दिनों के लिए गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत प्रवासी मजदूरों को कौशल विकास के माध्यम से प्रशिक्षण देकर विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार से जोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत तीन जिलों का चयन किया गया है जिनमें गोड्डा, गिरिडीह एवं हजारीबाग है जो इस अभियान के तहत प्रवासी मजदूरों को रोजगार सृजन हेतु 25 प्रकार के कार्य कराए जाएंगे जिनका लाभ उन्हें अपने आय स्रोत बढ़ाने में कारगर साबित होंगे। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक लगभग 42 का सृजन किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक संख्या में रोजगार प्रदान की जा सके तथा लोग अपने घरों में ही रोजगार पाकर अपने परिवार का सही तरीके से भरण.पोषण कर सके। मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्रीमती जेसी विनीता केरकेट्टा, जेएसएलपीएस डीपीएम सुशील दास ,श्रम अधीक्षक नरेंद्र कुमार, नीति आयोग के कोषांग प्रभारी संतोष कुमार एवं अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित थे।