प्रशासन का निर्देश नहीं पालन करने पर शहर के दुकानदारों पर हुई कार्रवाई तीन दुकानें सील
गोडडा कार्यालय
कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ जिला प्रशासन ने अभियान तेज कर शनिवार को अनुमंडल पदाधिकारी श्री ऋतुराज के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन दुकानों को सील कर दिया। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा यह कार्रवाई कारगिल चौक पर स्थित दुकानों पर की गई है। बताया गया कि औचक निरीक्षण के दौरान दुकानों में मास्क का प्रयोग और शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा था। अनुमंडल पदाधिकारी गोड्डा श्री ऋतुराज द्वारा सभी दुकान संचालको को आगे से नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए।अनुमंडल पदाधिकारी श्री ऋतुराज ने कहा की शहर के विभिन्न जगहों पर दुकानदारों के लिए कोविड.19 जांच शिविर कैंप लगातार लगाए जा रहे हैं। इन जांच शिविरों में जिन दुकानदारों ने अभी तक कोविड.19 की जांच नहीं कराई है। उन्होंने कहा कि दुकानदार अपना एवं अपने कर्मियों का कोरोना जांच अनिवार्य रूप से कराना सुनिश्चित करें। बिना कोरोना जांच कराए दुकान खोलें पकड़े जाने पर दुकान बंद कराते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। कहा कि सभी दुकानदार इन जांच शिविरों में स्वयं जाकर जांच कराएं। उन्होंने कहा कि जिन दुकानदारों की जांच रिपोर्ट उनके दिए गए मोबाइल नंबर पर नेगेटिव आएगी नेगेटिव रिपोर्ट वाली मैसेज जांच करने गए पदाधिकारी को दिखाना आवश्यक है अन्यथा उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी इस विशेष पहल में सहयोग करें तथा जांच में सहयोग करें।