प्रशासन ने दिखाई दरियादिली भागलपुर रेलवे स्टेशन से प्रवासी मजदूरों को भेजा घर

0

गोड्डा कार्यालय

केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के संयुक्त पहल पर तथा लॉक डाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे झारखंड राज्य के सभी जिलों के 845  प्रवासी मजदूर बीती रात स्पेशल ट्रेन बेंगलुरु से भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचने परमौजूद श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए ट्रेन से उतारा  तथा स्टेशन परिसर में मेडिकल टीमों के द्वारा थर्मल स्कैनिंग व स्वास्थ्य जांच संबंधी अन्य प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें बस में बैठा कर घर के लिए रवाना किया।मिली सूचना के मुताबिक भागलपुर पहुंची ट्रेन में  गोड्डा के 120, देवघर के 55, गढ़वा के 65, पलामू और चतरा के 55, हजारीबाग , चतरा के 50, गिरिडीह , कोडरमा‌ के 75, रांची , लातेहार , जामताड़ा , रामगढ़ के 80,पश्चिमी के 100, सराईकेला और पूर्वी सिंहभूमि के 80, गुमला , लोहरदगा के 70, दुमका , साहेबगंज , पाकुड़ के 60, धनबाद  बोकारो के 35 यात्री शामिल थे। सभी मजदूरों को मेडिकल टीम के द्वारा स्कैनिंग कर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए उनके जिले के बसों में बैठा कर भेजा गया। बताते चलें कि जिला प्रशासन द्वारा वापस लौटे मजदूरों को अपने.अपने घर भेजने के लिए 14 बसों का इंतजाम किया गया था  साथ ही साथ स्टेशन परिसर को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया गया था वही सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु स्टेशन परिसर में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारीए सुरक्षाकर्मी तथा चिकित्सकों की टीम तैनात थी। इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी  विवेक सुमन, प्रोवेशन पदाधिकारी बिजय कुमार आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *