प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं के बीच फल और सब्जी के पौधे का वितरण
प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिलाओं के बीच फल और सब्जी के पौधे का वितरण
गोडडा कार्यालय
ग्रामीण विकास ट्रस्ट.कृषि विज्ञान केंद्र के तत्वावधान में बोआरीजोर प्रखंड के बड़ा धाना बिन्दी ग्राम में आज अग्रिम पंक्ति प्रदर्शन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गृह वैज्ञानिक डा0 प्रगतिका मिश्रा ने ग्रामीण महिलाओं को घर की बाड़ी में पोषण वाटिका लगाने के लिए आदर्श पोषण वाटिका माडल की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रबी मौसम की सब्जियों जैसै फूलगोभी, पत्तागोभी, बैंगन, धनिया , मूली , चुकंदर , लाल साग तथा लगाकर ताजी सब्जियाँ प्राप्त कर सकती हैं जो कि महिला , पुरुष तथा बच्चों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है। हरे पत्तेदार सब्जियों में आयरन की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। यह कुपोषण को दूर करने में बहुत ही फायदेमंद है। महिलाओं के बीच पोषण वाटिका स्थापित करने के लिए मूली, चुकंदर ,धनिया , मेथी ,लाल साग, सब्जी ,मटर के बीज, पत्ता गोभी, फूलगोभी आदि के पौधे वितरित किया गया। कार्यक्रम में कृषि प्रसार वैज्ञानिक डा0 रितेश दुबे, तालामय सोरेन, मकू बेसरा, निर्मला देवी, सरोजनी मुर्मू, मरांगमय हेम्ब्रम आदि प्रगतिशील महिला किसान प्रशिक्षण में मौजूद थे।