प्रशिक्षु आईएएस ऋतुराज के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित

0

गोड्डा कार्यालय

समाहरणालय स्थित सभागार में आज प्रशिक्षु आईएएस श्री ऋतुराज को खेल संघ और खिलाड़ियों की ओर से उनके गोड्डा में बिताए कार्यकाल को लेकर आभार दिया गया। खेल संघ के द्वारा श्री ऋतुराज को एक फोटो सम्मान भेंट की गई जिसमें खेल संघ एवं श्री ऋतुराज द्वारा गोड्डा जिला में बिताए गए कुछ यादगार पल थे। इस दौरान खेल संघ द्वारा श्री ऋतुराज को पुनः गोड्डा आने का अनुरोध किया गया। इस अवसर पर श्री ऋतुराज ने अपने बिताये हुए एक साल के कार्यकाल की चर्चा की गई। इस अवसर पर श्री ऋतुराज ने सभी का सहयोग मिलने की बात कहते हुये कहा कि अपने खेल को और बेहतर करें और जिला, राज्य तथा देश का नाम रोशन करें। श्री सुरजीत झा ने श्री ऋतुराज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इनके कार्यकाल में सभी खिलाड़ियों एवं सचिव ने काफी जोश के साथ काम किया। जिला में पहली बार फुटबॉल की राज्यस्तरीय उपविजेता टीम को उपायुक्त के द्वारा सम्मानित करवाने में बड़ा योगदान रहा। इस अवसर पर सभी खेल प्रेमियों के तरफ से एक यादगार फोटो सम्मान श्री ऋतुराज को भेंट किया गया। इस मौके पर मुफसिल थाना के सअनि कन्हैया दुबे, देवाशीष कुमार झा, संतोष निराला, तनुजा कुमारी और यशवंत आनंद आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *