प्रसिद्ध अभिनेत्री कुमकुम का मुम्बई में निधन
newsonair
बीते जमाने की अभिनेत्री कुमकुम का आज मुम्बई में निधन हो गया। वे 86 वर्ष की थीं। उन्होंने 100 से अधिक फिल्मों में काम किया और ‘कभी आर कभी पार‘, ‘मेरे महबूब क़यामत होगी‘, मधुबन में राधिका नाचे रे और ये है मुम्बई मेरी जान जैसे लोकप्रिय गीत उन पर फिल्माए गए थे।
उनका असली नाम ज़ैबुन्निसा था। उनकी यादगार फ़िल्मों में “मिस्टर एक्स इन बॉम्बे”, “मदर इंडिया”, “कोहिनूर”, “आंखें”, ललकार, “नया दौर”, उजाला, आर-पार, और सीआईडी हैं। उन्होंने 1963 में पहली भोजपुरी फिल्म “गंगा मैया, तोहे पियरी चढ़इबो” में अभिनय किया था।
कुमकुम को फिल्मों में लाने का श्रेय अभिनेता और निर्देशक गुरूदत्त को जाता है। उन्होंने 1950 में फिल्म आर-पार में बिना किसी भूमिका के उन पर गीत फिल्माया, बाद में उन्होंने गुरूदत्त की “प्यासा” फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।