प्लाज्मा डोनेट करने के लिए वेबसाइट विकसित
http://plasma.dmfdhanbad.in पर प्लाज्मा डोनर्स एवं रिसीवर कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
जिले में शीघ्र ही प्लाजमा थेरेपी से कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों का उपचार शुरू होने जा रहा है। इसके लिए प्लाज्मा डोनर्स की आवश्यकता पड़ेगी। प्लाज्मा डोनर्स एवं प्लाज्मा रिसीवर के लिए वेबसाइट विकसित की गई है।
इसकी जानकारी देते हुए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के गंभीर मरीजों के इलाज के लिए प्लाजमा थेरेपी से शीघ्र ही उपचार शुरू किया जाएगा। प्लाज्मा डोनर्स एवं प्लाज्मा रिसीवर के लिए डीएमएफटी ने एक वेबसाइट http://plasma.dmfdhanbad.in विकसित की है। जिसमें डोनर एवं रिसीवर रजिस्टर कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के संक्रमण से ठीक हुए व्यक्ति अन्य संक्रमितों के उपचार के लिए प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं। परंतु डायबिटीज, उक्त रक्तचाप, 65 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति प्लाज्मा डोनेट नहीं कर सकते हैं। इस संबंध में संपूर्ण विवरण विस्तारपूर्वक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है।