फरेबी निकला प्रेमी, पैसे की लालच में प्रेमिका की गला रेत जान लेने की कोशिश की

0

चंदन पाल की रिपोर्ट

धनबाद:धनबाद में एक फरेबी प्रेमी ने पैसे के लालच में अपनी ही प्रेमिका की जान लेने की कोशिश की।घायल प्रेमिका एसएनएमएमसीएच में इलाजरत है।
मामला धनसार थाना क्षेत्र की है।बताया जा रहा है कि प्रेमी ने प्रेमिका को बरमसिया में मिलने बुलाया और फिर प्रेमिका के खाते में जमा चार लाख रूपये की डिमांड करने लगा। प्रेमिका नहीं मानी तो प्रेमी ने उसका गला रेत कर उसकी जान लेने की कोशिश की।
फिलहाल, युवती जख़्मी हालत में धनबाद के एसएनएमएमसीएच में इलाजरत है। युवती धनबाद के केंदुआ में अपने फुआ फूफा के साथ रहती है। जबकि आरोपी युवक सूरज यादव बरमसिया का रहनेवाला है और मनबढु है उसका आपराधिक इतिहास भी है।
बताया जा रहा है कि दोनों पिछले चार सालों से एक दूसरे के करीब थे। पीड़िता ने बताया कि उस कथित प्रेमी ने उसे मिलने के लिए बरमसिया में बुलाया। उसके पास जाने पर वह पैसे की डिमांड करने लगा। जब विरोध की तो उसने गला रेत कर जान लेने की कोशिश की। किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। युवती ने बताया कि उसका प्रेमी धोखेबाज निकलेगा यह सोचा भी नही था।पीड़िता अब किसी भी हाल में आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई चाहती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *